Sunday, 17 February 2019

तकनीके और मोब्लिब फ़ोन

आज  कल समय  के   साथ साथ युवा वर्ग  से तकनीके परचलत हो रहे है।  इस का उन पर अच्छा  परभाव तो  है लेकिन ही इसबहुत दुष्प्रबव भी हो रहा है।  हम अक्सर देखते है के आज कल युवा वर्ग हर समय अपने साथ मोब्लिब फ़ोन रखता है इस कारण अब हम सब को इस के आदत हो गए है।  हमे मोब्लिब फ़ोन  लत को जब देखते  है तो यह पते है के किस प्रकार युवओ में इसका प्रभाब इतना ज्यादा हो गया है के हम सब यह सब ढक हे ही पते के हमरे आसपास क्या हो रहा है हम ने आप जीबन बस  मोब्लिब फ़ोन तक समेत कर  लिया है। हम सब नहीं जानना चाते के हमरा समाज किस और जा रहा है।  लेकिन हमे इसके बुरे  प्रभाब पता भी है लेकिन फर भी हम एप आप को इस के चपटे से नहीं बच पाते।  हर समय इस प्रयोग करते है और अपने आप को नुकसान पहुचाहते है। मोब्लिब फ़ोन न केबल हमरा समय , हमरे शारीरिक , और पर्यावरण को नहीं हानि  पहुचाहते है। हम पूर्ण रूप से यह नहीं बोल सकते के मोब्लिब फ़ोन नुकसान वाले है लेकिन है इसके नुकसान दिन परते दिन ज्यादा होते जा रहे है। लोग मोबाइल के उपयोग में इतने मग्न हो जाते हैं की गाड़ी चलते हुए भी मोबाइल फ़ोन में बात चित करते हैं। यह गलती या नुकसान भी ज्यादातर मोबाइल फ़ोन के निरंतर उपयोग के कारण होता है।मोबाइल फ़ोन टावर से कई प्रकार की स्वास्थय हानि हो सकती है।  बच्चे मोबाइल फ़ोन की बुरी आदत लगा लेते है। वह मोबाइल फ़ोन पर लम्बें समय तक फ़ोन पर बात करते हैं, Games खेलते हैं, चित्र और विडियो देखते रहते हैं, इस कारण उनका समय ख़राब होता हैं।

लेकिन इन सब बातो के साथ हमे मोब्लिब फ़ोन और तकनीके  के अच्छा परभाव  को भी याद रखना चाहिए जैसे :

आसान संचार 


व्यापार में बढ़ावा 


लोगों की शुरक्षा और क़ानूनी बातों में मदद 


आपातकाल में मदद

अंत में हम बोल सकते है की मोब्लिब फ़ोन और तकनीके का इस्तेमाल मानव के हाथ में हैं हमे इसका उपजोग हमे सदैव समझदार चाहिए।

No comments:

Post a Comment