Monday, 28 January 2019

देश के विकास में युवा पीढ़ी और समाज का योगदान

आज  का समाज जैसे जैसे विकास कर रहा है वैसे वैसे इस समाज में कुछ ऐसे गतिविधयां भी हो रही है जो समाज को विकास के रहा पर चले से रोक रहे है. इस समाज को विकास के रहा पर चलाए जाने के लिए बस प्रसासन ही जेमेदार नहीं है बल्कि जनता का योगदान  भी महत्तपूर्ण है. समाज में चल रही  के प्रकार के गतिविधयां है जो हम सब देख  कर भी ही देख पाते।  हम सदैव समाज को दोष देते है लेकिन यह कभी नहीं समझते के यह समाज हम से ही है और हमें  इसे खूबसूरत  बनाना है

समाज  के प्रति हमारी कुछ  जेमेदारे है हमे उसे समझना चाहए और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश को प्रगति की रहा पर चलने में अपना योगदान  देना चाहए हम  सदैव मौलिक आधिकारो को याद रखते है लेकिन अपने मूल कर्तव्य भूल जाते  है  . 

देश के विकास में सबसे बड़ा जोगदान युवा पीढ़ी का है युवा अपने ,श्रम से देश को आसमान के ऊचाई  तक लेकर जा सकते है। मेरा भारत महान इस स्लोगन को और भी सार्थक करने के प्रयास युवा पीढ़ी सतत करती रहती है युवाओ के हाथ में ही देश के बदलाव का जिम्मा होता है यदि वह चाहे तो देश को बदल सकते है हर एक्टिविटी में वह अपना योगदान देते है और देश को उन्नति की ओर अग्रसर करते है. भारत देश में युवा राष्ट की शक्ति है युवाओ को अपने देश में ही रहकर राष्ट निर्माण में अपना योगदान देना चहिये ओर देश को विश्व शक्ति बनाना होगा  . 

india and youth wiki pics के लिए इमेज परिणाम
  






No comments:

Post a Comment